दिल्ली में नीति आयोग की बैठक : PM नरेंद्र मोदी ने कहा-राज्य विकसित तो भारत विकसित, केंद्र और सभी राज्य एक टीम की तरह करें काम

Edited By:  |
delhi mai niti aayog ki baithak

NEWS DESK : दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक हुई . बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन समेत देशभर के राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री शामिल हुए .

नीति आयोग केंद्र सरकार की प्रमुख नीति-निर्माण संस्था है. यह देश के विकास और आर्थिक नीतियों को आकार में देने में अहम भूमिका निभाता है. बैठक के दौरान विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्र सरकार के बीच तालमेल और नीतिगत मुद्दों पर चर्चा होती है.

नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राज्य विकसित तो भारत विकसित होगा. केंद्र और सभी राज्य एक टीम की तरह काम करें. पीएम ने कहा पड़ोसी शहरों को भी पर्यटन का लाभ मिलेगा. भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है. शहरों का विकास नवाचार पर स्थिरता से हो. 140 करोड़ भारतीयों का सपना विकसित भारत का है.

नीति आयोग का पूरा नाम राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान है. यह भारत सरकार की एक नीति-निर्माण संस्था है. इसे 1 जनवरी 2015 को तत्कालीन योजना आयोग को भंग कर स्थापित किया गया था. 1950 से कार्यरत योजना आयोग को एक पुरातन और केंद्रीकृत संस्था माना गया जो स्वतंत्र भारत की बदलती जरुरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं थी. योजना आयोग की जगह नीति आयोग को लाने का मकसद एक अधिक गतिशील ,समावेशी और सहकारी संघवाद पर आधारित नीति-निर्माण ढांचा तैयार करना था.