दिल्ली में CEC की बैठक खत्म : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का बयान, "केंद्रीय प्रेक्षक लोकतंत्र के प्रकाशस्तंभ हैं"

Edited By:  |
delhi mai cec ki baithak khatma

दिल्ली:मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक समाप्त हो गई. बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा"केंद्रीय प्रेक्षक लोकतंत्र के प्रकाशस्तंभ हैं".

बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के लिएECIने425प्रेक्षकों को ब्रीफ किया है.

इनमें287 IAS, 58 IPSऔर80 IRS/अन्य सेवाओं के अधिकारी शामिल हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बैठक में प्रेक्षकों को चुनावी कानूनों का पालन,निष्पक्षता और शिकायत निवारण पर निर्देश दिये हैं. मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदाताओं की सुविधा संबंधी नई पहल की निगरानी करेंगे.

संवैधानिक अधिकार अनुच्छेद324वRP Act 1951की धारा20Bकेतहतनियुक्ति

दिल्ली में आज की बैठक के बाद शनिवार को पटना में बैठक होगी.

दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट--