MURDER से सनसनी : BEGUSARAI में डीलर की निर्मम हत्या..

Edited By:  |
Reported By:
DEALER KI NIRMAM MURDER SE MACHI SANSANI

Begusarai:-बड़ी खबर बेगूसराय से है..जहां एक डीलर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई..यह वारदात मंझौल थाना क्षेत्र के पवरा गांव की है.

बताया जाता है कि पवरा गांव निवासी डीलर अरुण सिंह आज सुबह करीब 4 बजे वे अपने घर से शौच के लिए बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने अरुण सिंह पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अरुण सिंह के शोर पर परिजन और स्थानीय लोग निकले तो बदमाश फरार हो गए। आनन-फानन में अरुण सिंह को घायल अवस्था में शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है गांव के रंजन सिंह से 2020 में जमीन के रास्ता को लेकर विवाद हुआ था और उसी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। घायल अवस्था में अरुण सिंह रंजन सिंह का नाम ले रहे थे परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने बेरहमी से अरुण सिंह के शरीर में आधा दर्जन से ज्यादा बार चाकुओं से हमला किया था घटना की सूचना पर मंझौल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि 2016 में भी रंजन सिंह और प्रभाकर कुमार ने साजिश रचकर मृतक अरुण सिंह को शराब के केस में फसाया था जिसमें वह निर्दोष साबित हुए थे और फिलहाल प्रभाकर खुद शराब के मामले में जेल में बंद है।