दर्दनाक सड़क हादसा : चतरा में 2 बाइक में भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत, घटना से सनसनी
चतरा : बड़ी खबर झारखंड के चतरा से है जहां सिमरिया के शीला पिकेट अंतर्गत तलशा स्कूल के पास तेज रफ्तार 2 बाइक के बीच भीषण टक्कर होने से बाइकसवार 3 युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों शव को हजारीबागमेडिकलकॉलेज भेजा.
बताया जा रहा है कि सिमरिया के शीला पिकेट अंतर्गत तलशा स्कूल के समीप तेज गति से आ रही 2 मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई. घटना के घायलावस्था में तीनों को इलाज के लिए हजारीबाग भेजा जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया. मृतक वीरेंद्र उर्फ बिल्ला सिमरिया थाना क्षेत्र के गोवा खुर्द गांव का रहनेवाला था. यात्री बस में कंडक्टर का काम करता था. वहीं दो अन्य मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई. वहीं तीनों शव को आगे की कार्रवाई के लिए हजारीबागमेडिकलकॉलेज भेज दिया.
चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट--