दर्दनाक हादसा : बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत, गांव में पसरा मातम
गढ़वा: बड़ी खबरगढ़वा से जहां रंका थाना क्षेत्र के सिरोही खुर्द पंचायत के मझिगांवा गांव में धान रोपने के समय वज्रपात की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों ने दोनों को रंका सीएचसी लाया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि रंका थाना क्षेत्र के मझिगांवा गांव में धनरोपनी के समय आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि रंका प्रखंड के सिरोही खुर्द पंचायत के मझिगामा गांव निवासी कृष्णा उरांव की पत्नी सुमित्रा देवी एवं अजय उरांव के पत्नी फुलवंती देवी अपने खेत में धान रोप रही थी. इसी दौरान बारिश के साथ ठनका गिरी जिससे दोनों महिला सुमित्रा देवी एवं फुलवंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर मृत्यु की खबर पर पूरे मझिगांवा गांव में शोक की लहर है.
}