साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को दबोचा, मोबाइल समेत कई सामान बरामद
Edited By:
|
Updated :12 Feb, 2024, 01:58 PM(IST)
Reported By:

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पुलिस ने एक बार फिर 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से 25 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 23 एटीएम, 17पासबुक, 4 पेनकार्ड और 13 आधार कार्ड भी जब्त किया गया है.
मामले में जिला पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि ऐसी सूचना मिली कि विभिन्न थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी करते हुए 9 साइबर अपराधियों को दबोचा गया. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करते थे. गूगल पर पंच किए हुए नंबर पर कॉल आने पर सेक्सटॉर्सन करने एवं स्कॉट सप्लायर बन कर पैसे की ठगी करते थे.