CSP से लाखों की लूट : अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, ग्राहक को मारी गोली

Edited By:  |
Reported By:
 CSP se lakhon ki loot

मोतिहारीं : खबर मोतिहारीं से जहाँ अपराधियो ने गोली मार CSP में लूट कि वारदात को अंजाम दिया है । अपराधियो ने हथियार के बल बार लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया और अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए। वहीँ जानकारी मिल रही है कि अपराधियों की गोली मौके पर मौजूद एक ग्राहक को जा लगी।

मामला मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा बाजार स्थित CSP में बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान एक युवक के पैर में तीन गोली मारी हैं। घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और मामले की जाँच में जुट गई।

जानकारी मिल रही है कि एक नीली रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी त्रिलोकवा बाजार स्थित प्रेम कुमार सिंह के एसबीआई के सीएसपी पहुंचे। इस बीच बाइक से उतरते ही अपराधी सीएसपी के अंदर दाखिल हुए और हथियार के बल पर सीएसपी के ऑपरेटर अभिषेक कुमार सहित एक ग्राहक को अपने कब्जे में ले लिया।

बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए सीएसपी ऑपरेटर से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिया, इस दौरान सीएसपी ऑपरेटर का मोबाइल भी लूट लिया। सीएसपी लूट की घटना को अंजाम दे कर निकल रहे अपराधी को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के बल पर घेरने का प्रयास किये इस बीच खुद को बचाने के लिए अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की। जिसमे अपराधियो की गोली सीएसपी से पैसा निकालने आए ग्राहक जो इसी थाना क्षेत्र के दरमाहा निवासी आयुष राज है जिसके जांघ में गोली लग गई।

आयुष ने बताया कि उससे भी 45 हजार रुपये लूट लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी पश्चिम की ओर भाग निकले। घायल आयुष को केसरिया के निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां प्रथम उपचार के बाद उसे मोतिहारी रेफर कर दिया गया।

केसरिया के थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह मौके पर पहुंच अपराधियों का पीछा किया। पुलिस ने त्रिलोकवा गांव के एक बगीचे से अपराधियों द्वारा सीएसपी ऑपरेटर से लूटी गई मोबाइल को बरामद कर लिया है । वही घटना स्थल से थानाध्यक्ष ने मैगजीन के साथ तीन गोली को बरामद किया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है ।