सीएसपी लूटकांड का उद्भेदन : पुलिस ने 5 आरोपी युवकों को किया अरेस्ट, लूट का पैसा, 2 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस एवं धारदार चाकू बरामद
दुमका: बड़ी खबरदुमका से जहां पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सीएसपी लूटकांड में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये लोगों के पास से लूटा गया पैसा,2देसी कट्टा, 5जिंदा कारतूस एवं धारदार चाकू जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में विगत 10 अप्रैल को सीएसपी संचालक राजेंद्र मांझी से हथियारबंद अपराधियों ने डेलीपाथर पुलिया के पास 1 लाख 36 हजार रुपये छिनतई कर ली. घटना के बाद राजेश मांझी ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले में एसपी अंबर लाकड़ा के निर्देश पर जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र के नेतृत्व में छापेमारी की गई. अज्ञात अपराधियों के धरपकड़ के लिए हंसडीहा पुलिस और रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बोलेरो में सवार चंदन कुमार, सुमन कुमार यादव उर्फ विकास और रंजीत पोद्दार उर्फ़ रंजीत कुमार सुमन को पकड़ लिया. पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों के पास से लूटा गया पैसा, दो देसी कट्टा, 5 पीस जिंदा कारतूस एवं एक धारदार चाकू बरामद किया . तीनों युवकों को पुलिस अपने हिरासत में लेकर घटना में शामिल हलदर यादव और विरोचन यादव को हंसडीहा चौक से गिरफ्तार किया .
एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र ने इसकी जानकारी रामगढ़ थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. पूरे कांड के अनुसंधान में छापेमारी टीम में शामिल जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा, सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह, उत्तम कुमार पासवान, सचिन मिश्रा, एएसआई फुलजेम्स,लखबीर,कमलदेव,बृंदा, हवालदार प्रकाश, आरक्षी दीपक, चेतन, विवेक, प्राण, सुजीत और रिशु शामिल थे.
}