CRICKET प्रेमियों के लिए खुशखबरी. : नए साल में रांची में T-20 मैच का ले सकेंगे आनंद

Edited By:  |
Cricket premio ke lie khuskhabri.

ranchi:-झारखंड क्रिकेट(cricket)प्रेमियों के लिए खुशखबरी है..नए साल में उन्हें टी-20 मैच का रोमांच देखने का मौका मिलने वाला है..क्योंकि BCCI ने इंडिया न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वन-डे और टी-20 मैच का शेड्यूल जारी किया है जिसमें झारखंड की राजधानी रांची को एक मैच की मेजबानी का मौका दिया है.नए साल के 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में टी 20 मुकाबला खेला जायेगा.इससे पहले भारत इस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में भिड़ा था. भारत उस मुकाबले में जीत दर्ज की थी.

शेड्यूल जारी करते हुए बीसीसीआई ने JSCA यानी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को तैयारी करने के लिए कहा है.बताते चलें कि इस जेएससीए स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.शिड्यूल जारी होने के बाद झारखंड के साथ ही बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है, क्योंकि रांची में होने वाले मैच में झारखंड के साथ ही बिहार के क्रिकेटप्रेमी भी बड़ी संख्या में देखने जातें हैं.

बताते चलें कि भारत दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम यहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी.