सिद्दीकी का विवादित बयान : कहा : लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाओं को मिलेगा आरक्षण का लाभ, बोलीं श्रेयसी सिंह - मांगें माफी

Edited By:  |
Reported By:
 Controversial statement of Abdul Bari Siddiqui

Abdul Bari Siddiqui : बीते कुछ दिनों से महिला आरक्षण बिल को लेकर देश की सियासत गरमायी हुई है। लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद अब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है लेकिन फिर भी इस मामले पर बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस मामले पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है और सियासत को गरमा दिया है।


सिद्दीकी का विवादित बयान

महिला आरक्षण बिल पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विवादित टिप्पणी देते हुए कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएंगी। अगर देना है तो पिछड़ा और अति पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है। वर्ना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तब आपकी महिलाओं को कुछ मिलेगा क्या।


सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं को खिलायी कसम

इस दौरान आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पार्टी वर्कर्स को कसम खिलायी और कहा कि वो टीवी और सोशल मीडिया से बिल्कुल दूरी बनाकर रखें। साथ ही अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि अपना दिमाग लगाए बिना टीवी और सोशल मीडिया न्यूज़ देखिएगा और उसके चक्कर में पड़िएगा तो ना ही आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और ना ही राज पाठ बढ़ेगा।

बीजेपी MLA श्रेयसी सिंह ने साधा निशाना

फिलहाल आरजेडी नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी के बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है। इस मामले पर जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि वो अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे लोगों को नेता नहीं मानती हैं। श्रेयसी सिंह ने कहा कि इनके जैसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते इसलिए निम्न स्तर की राजनीति करते हैं।

"महिलाओं से मांगनी चाहिए माफी"

इसके साथ ही बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि तीर से निकला हुआ कमान और जुबां से निकली हुई बातें वापस नहीं होती है लिहाजा अब्दुल बारी सिद्दीकी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने महिला आरक्षण की जमकर तारीफ भी की।

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में आरजेडी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित की गई एक कार्यक्रम के दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भाषण में महिला आरक्षण पर विवादित बयान दिया है।