MODI SARKAR 3.0 : शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, गठबंधन के साथियों से चर्चा के बाद लिया फैसला
MODI SARKAR 3.0 :रविवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर होने वाले शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कल शाम को शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला था। शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला I.N.D.I.A गठबंधन के घटक दलों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि पार्टी नेताओं को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है, जबकि सभी निमंत्रण अंतर्राष्ट्रीय नेताओं को जा रहे हैं।
उन्होंने कहा था कि '2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए नैतिक हार है। चुनाव में मोदी मुद्दा थे और उनको 240 सीटें मिलती हैं। पंडित नेहरू को 1952, 1957, 1962 में दो-तिहाई बहुमत मिला था। उन्हें 370 और उससे भी ज्यादा सीटें मिली थीं।