कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 मई को आयेंगे गुमला : बसिया में करेंगे चुनावी जनसभा, राजेश ठाकुर ने सभा स्थल का लिया जायजा

Edited By:  |
congress neta rahul gandhi 6 may ko aayenge gumla

लोहरदगा : लोकसभा चुनाव में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 6 मई को गुमला के बसिया में चुनावी जनसभा करेंगे. जनसभा को लेकर गुमला जिला कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 मई को इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के पक्ष में गुमला के बसिया में 6 मई को चुनावी सभा करेंगे. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर बसिया पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय रथ को रोकने के लिए देश की जनता लगातार मतदान कर रही है. पिछले 170 सीटों पर जो चुनाव हुए हैं उसमें 80 से 85% सीटों पर हम जीतने जा रहे हैं. देश की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर रही है. पिछले दिनों राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत बसिया आए थे. इस क्षेत्र की जनता फिर से राहुल गांधी को देखना चाहती है. इसलिए यहां पर सभा कराया जा रहा है.