वोटर अधिकार यात्रा का समापन : कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु बोले-‘वोट चोर गद्दी छोड़’

पटना-कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने आज यात्रा के समापन पर कहा कि आज यात्रा का समापन है सारे गठबंधन के नेता प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। बिहार के साथ-साथ भारत के इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेता आएंगे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य है यह रहा कि जो वोट चोरी इस देश में हो रही है, हर प्रदेश हर चुनाव में हो रही है और बड़े पैमाने पर बीजेपी वोट चोरी कर रही है इसका पर्दाफाश करके जनता की अदालत में इस बात को लेकर के जाएंगे। हम जनता को यह संदेश देना चाह रहे हैं कि वोट चोरी जब होती है जो सरकार वोट चोरी से बनती है वह कभी जनता का काम नहीं करेगी। वोट कर कभी बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक, क्राइम कम नहीं करेगी। जनता नाराज हो वोट चोरों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनको समझ में आ गया है कि हम जो वोट चोरी करके सरकार में आएं है तो हम बिहार में भी सरकार बना लेंगे। इससे हर एक आम आदमी का भविष्य खतरे में है, उनके बच्चे का भविष्य खतरे में है। जनता को यह बात समझ में आ गई है इसलिए बच्चे-बच्चे के जुबान पर यह नारा आ गया है कि‘वोट चोर गद्दी छोड़’।
दरभंगा में हुई गाली गलौज के बाद भाजपा आज चलाएगी हस्ताक्षर अभियान जिसको लेकर के कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि बीजेपी वालों की आदत है हमला करना। वोट के अधिकार पर इन्होंने बहुत बड़ा हमला किया है। आज हिंदुस्तान में सबसे खतरनाक और सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है क्योंकि ज़ब वोट के अधिकार पर हमला होता है और बीजेपी ने जबर्दस्त हमला किया है और लगातार कर रही है। लोकतंत्र में जो शक्ति दी गई है उसको चुरा लिया जाता है,और एक नागरिक पर हमला हो रहा है। मत के अधिकार पर बीजेपी हमला कर रही है, यह बात स्वयं प्रधानमंत्री अमित शाह जी कर रहे हैं। कमाई अधिकार स्वास्थ्य शिक्षा बचत के अधिकार पर हमला होता है।
CMफेस को लेकर के कृष्ण अलवरु ने कहा कि बिहार का सीएम बिहार के जनता तय करेगी। महागठबंधन के नेता मिलकर के जो भी फैसला लेंगे उसका हम समर्थन करेंगे अभी चर्चा चल रही है। जैसे ही कोई अंतिम निर्णय होगा उसको बताया जाएगा। यात्रा के वजह से सीट बटवारा को लेकर के चर्चा नहीं हुई लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस पर चर्चा होगी।
पटना सेअंकित कुमार की रिपोर्ट