मुलाकात : CM नीतीश कुमार ने CPM नेता सीताराम येचुरी और CPI नेता डी.राजा से मुलाकात कर विपक्षी एकता पर चर्चा की..

Edited By:  |
CM NITISH NE CPM NETA SITARAM YECHURI SE MULAKAT KI.

DESK:-BIHAR के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं..आज उन्हौने सबसे पहले सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की.दोनो के बीच काफी देर तक बात हुई.. दोनों ने एक-दूसरे को गुलदस्ता देकर स्वागत किया

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 'हम साथ हैं, इसलिए यहां आया हूं'.इस मुलाकात से सीताराम येचुरी भी काफी खुश नजर आए.इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने सीपीआई के महासचिव डी.राजा से भी मुलाकात की.सीएम नीतीश ने गुलदस्ता देकर डी.राजा का स्वागत किया तो डी.राजा ने किताब देकर नीतीश कुमार का वेलकम किया.