सीएम नीतीश के समृद्धि यात्रा का दूसरा दिन : मोतिहारी में 138 करोड़ के योजनाओं का उद्घाटन व 34 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मोतिहारी : समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्वी चंपारण में रहेंगे. इस दौरान वो सबसे पहले कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया स्थित जानकी नगर में बन रहे विश्व का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यहीं से यात्रा प्रारंभ होगी. यहां बन रहे विराट रामायण मंदिर में सहस्त्रलिंगम को आधार पीठ पर स्थापित करने के लिए होनेवाली पूजा के अवसर पर सीएम मौजूद रहेंगे.
सीएम पटना से सीधे केसरिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकाप्टर से मोतिहारी स्थित पुलिस लाइन पहुंचेंगे. शहर के गांधी मैदान में सीएम आम लोगों को संबोधित करेंगे. जिले के विकास के लिए 138 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व 34 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बेतिया से समृद्धि यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने पश्चिम चंपारण जिले के विकास के लिए कई सौगात दिए. सीएम नीतीश कुमार ने जिले में 153 करोड़ रुपए की लागत से 125 योजनाओं का शिलान्यास और 29 करोड़ रुपये की लागत से 36 योजनाओं का उद्घाटन किया.