CM ने शहीद निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि : जमशेदपुर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कहा, उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता

Edited By:  |
cm ne shahid nirmal mahto ko di shradhanjali

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को जमशेदपुर में वीर शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.इसके बाद सीएम ने उनके समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन,मंत्री बन्ना गुप्ता,विधायक संजीव सरदार,रामदास सोरेन समेत कोल्हान के कई विधायक मौजूद रहे.

CM हेमंत सोरेन ने शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कदमा उलियान कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वहीं जनसभा में सीएम ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला, कहा मेरी सरकार में विकास काम से भाजपा घबरा गई है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विधानसभा चुनाव करा लिया जाय तो भाजपा का सफाया हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मुझे झूठे केस में फंसा कर जेल में डाला गया. लेकिन मझे कोर्ट से न्याय मिला.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--

}