CM हेमन्त से यूनिसेफ की प्रतिनिधि ने की भेंट : मुख्यमंत्री ने कहा-यूनिसेफ को पूरा सहयोग करेगी राज्य सरकार

Edited By:  |
cm hemant se unisef ki pratinidhi ne ki bhent

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में यूनिसेफ की भारत में प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने झारखंड में बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यों एवं गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने बाल अधिकारों के संरक्षण, शिक्षा ,स्वास्थ्य और उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए बेहतर माहौल बनाने हेतु राज्य सरकार के संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की.

मुख्यमंत्री ने यूनिसेफ के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया.

हर क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने का किया जा रहा प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे राज्य के बच्चे हर क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ें,इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जब तक बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित नहीं रहेंगे,तब तक उनके विकास की बात नहीं हो सकती है. यही वजह है कि हमारी सरकार बच्चों में कुपोषण और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा,कि बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ को सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा. सभी के सहयोग से इस राज्य के बच्चों को बेहतर जीवन देने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर यूनिसेफ,झारखंड की प्रमुख कननिका मित्रा और कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट आस्था अलंगभीमौजूदथीं.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--