छोटे शाह का बड़ा ऐलान : बोले- महिला क्रिकेटरों को मिलेगा समान मैच फीस, ख़ुशी से झूम उठे खिलाड़ी

Edited By:  |
chote shah ka bada elaan

DESK : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है खेल जगत से जहां BCCI के सचिव और गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ने बड़ा ऐतिहासिक एलान किया है। उन्होंने कहा है कि पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। शाह के इस ऐलान के बाद महिला क्रिकेटरों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।

जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है @बीसीसीआई भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला कदम। हम अपने अनुबंधित के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं @BCCIWomen क्रिकेटर्स। पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।

साथ ही जय शाह ने एक और ट्वीट कर कहा है कि @BCCIWomen क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट (INR 15 लाख), ODI (INR 6 लाख), T20I (INR 3 लाख)। वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिंद