चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना : नगदी, जेवर, बर्तन समेत कई सामानों पर किया हाथ साफ

Edited By:  |
choron ne band ghar ko banaya nishana

गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां गावां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बंद पड़े एक मकान से अज्ञात चोरों ने नकदी, जेवर, बर्तन समेत कई सामानों की चोरी कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.



बताया जा रहा है कि गावां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में घर के सभी सदस्य इलाज के लिए डॉक्टर के पास गए थे. इस वजह से घर में ताला लगा था. दूसरे दिन जब परिवार वाले वापस घर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. जब घर के अंदर जाकर देखा तो अलमीरा से पैसे और जेवर समेत अन्य सामानों की चोरी हो चुकी थी. इसके बाद घर के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.