चोरीकांड का उद्भेदन : गढ़वा पुलिस ने चोरी के आरोप में 3 नाबालिग समेत 4 को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
chorikand ka udbhedan

गढ़वा : खबर गढ़वा की जहां पुलिस ने सोनपुरवा स्थित सब इंस्पेक्टर के आवास में हुई चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गये आरोपी के निशानदेही पर 3 नाबालिग को निरुद्ध किया गया एवं चोरी का सभी सामान भी जब्त कर लिया गया है.



बताया जा रहा है कि बिहार के जहानाबाद में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अभय तिवारी के गढ़वा शहर के सोनपुरवा स्थित आवास से अज्ञात चोरों ने पिछले दिनों घरेलु सामान की चोरी की थी. इसके बाद दारोगा की पत्नी ने इसकी लिखित शिकायत सदर थाने में दर्ज करवाई थी. प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोनपुरवा से ही राजा गौड़ नामक एक चोर को गिरफ्तार किया. उसके निशानदेही पर तीन अन्य नाबालिग चोर को निरुद्ध किया गया. इसके बाद पुलिस की शख्ती के बाद सभी ने चोरी की संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस ने उसके निशानदेही पर चोरी के सभी सामान को बरामद कर लिया है. इसमें साड़ी, एसी, सिलिंडर, मिक्सी मशीन सहित अन्य सामान है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनपुरवा में चोरी की घटना घटी थी. उसका उद्भेदन कर सभी लोगों को पकड़ा गया है.