मिली सफलता : वैशाली जिला पुलिस ने चोरी के आभूषण एवं मोबाइल के साथ तीन आरोपी को किया गिरफ्तार..
Edited By:
|
Updated :06 Jul, 2022, 09:30 AM(IST)
Reported By:

हाजीपुर-जिला की नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने तीन अपराधी गिरफ्तारियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के मोबाइल, चांदी का जेवर और टीवी बरामद किया है.
इस संबंध में वैशाली एसपी ने बताया कि पकड़ा गये सभी अपराधी पेशेवर चोर है जो बन्द घर मे चोरी का अंजाम देते थे। इन तीनो के खिलाफ नगर ,गंगाब्रिज, ओर बिदुपुर थाना में मामला दर्ज है।तीनो में एक अपराधी राकेश कुमार बिदुपुर थानां के रहिमापुर गाँव का रहने वाला है जो शराब के धंधा में भी बांछित था।वहीं इन आरोपियों से पुछताछ में कई अहम जानकारियों मिली है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.