चोर गिरोह का पर्दाफाश : लोहा चोरी खरीद बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को दबोचा

Edited By:  |
chor giroh kaa pardafash

रामगढ़: बड़ी खबर रामगढ़ से जहां बासल थाना की पुलिस ने लोहा चोरी खरीद बिक्री करने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीवीयुएन के सीआइएसएफ यूनिट के पेट्रोलिंग द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि जयनगर रसदा रोड पर एक दर्जन से ज्यादा अपराध कर्मियों द्वारा पीवीयुएन कंपनी का लोहा चोरी किया जा रहा है.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक चोर को पकड़ने में सफल हुई और एनटीपीसी से चुराया गया लगभग ढाई टन लोहा जब्त किया गया है. गिरफ्तार किए गए चोर के निशानदेही पर 3 अन्य चोरों को भी हिरासत में लिया गया है. जबकि आठ अन्य चोर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

पतरातू न्यू मार्केट साह क्लोनी कबाड़ी व्यापारी सोनी खान के संरक्षण पर लोहा चोरी का कारोबार फल फूल रहा है. चोरी के आरोप में पकड़े गए युवकों के द्वारा यह बात स्वीकार की गई है कि पतरातू क्षेत्र में लोहे की चोरी का सामान कबाड़ व्यापारी सोनी खान के पास देते हैं. जेल भेजे गए आरोपी का नाम दिलीप सोनी, बॉबी, गोपी और कपिल है. आठ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस धर पकड़ में जुटी हुई है.