चिराग पासवान ने अंतिम दिन किया रोड शो : नित्यानंद राय और उमेश कुशवाहा भी थे साथ, आखिरी दिन झोंकी ताकत

Edited By:  |
Reported By:
Chirag Paswan did road show on the last day

HAJIPUR :एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने आखिरी दिन हाजीपुर में रोड शो किया। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत एनडीए के कई नेता रोड शो में शामिल दिखे। हाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतरे इंडिया गठबंधन प्रत्याशी शिवचंद्र राम और एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के बीच कांटे की टक्कर है, जिसको लेकर हाजीपुर संसदीय सीट बचाने के लिए एनडीए के कई दिग्गज नेताओं के प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

विदित है कि पांचवें चरण में होने वाली मतदान को लेकर आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। हाजीपुर में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, जिसको लेकर महागठबंधन और एनडीए ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। एक तरफ चिराग पासवान और एनडीए नेताओं द्वारा जनसभा और रोड शो किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन उम्मीदवार शिवचंद्र राम के पक्ष में चुनावी जनसभा बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के द्वारा किया गया।

चिराग पासवान पासवान चौक स्थित अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा के पास पहुंचे, जहां अपने पिता की प्रतिमा पर चिराग पासवान ने माल्यार्पण किया और पिता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ शहर के हर चौक चौराहे पर रोड शो किया। इस दौरान चिराग पासवान के समर्थकों ने चिराग पासवान को जगह-जगह पर फूल मालाओं से स्वागत किया और चिराग पासवान जिंदाबाद किनारे भी लगाते दिखे।