Bihar News : मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सभा हुआ रदद्, मैथिली ठाकुर ने नीतीश कुमार को मिथिला के परंपरा के अनुसार किया स्वागत
दरभंगा:-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बेनीपुर तथा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका पाग, चादर और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री यहां जदयू उम्मीदवार अतिरेक कुमार और विनय कुमार चौधरी के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के दौरान नीतीश कुमार ने जनता से जदयू उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे।

बताते चले कि मुख्यमंत्री की कुशेश्वरस्थान में सभा आयोजित की जानी थी, लेकिन बारिश और हेलीकॉप्टर उड़ान रद्द होने के कारण सभा स्थगित कर दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से समस्तीपुर होते हुए कुशेश्वरस्थान पहुंचकर रोड शो किया। नीतीश कुमार के सड़क मार्ग से आने की सूचना मिलते ही अलीनगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर भी उनसे मुलाकात करने पहुंची। तथा मिथिला के परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया।

कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जदयू के अतिरेक कुमार का मुकाबला वीआईपी के गणेश भारती से है। वहीं बेनीपुर विधानसभा में जदयू के उम्मीदवार विनय कुमार चौधरी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार मिथिलेश चौधरी से है।