छात्रों का फूटा गुस्सा : गिरिडीह में एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्रों ने किया सड़क जाम, एसडीएम के आश्वासन पर हटा सड़क जाम

Edited By:  |
chhatron ka foota gussa

गिरिडीह : जिले के प्लस टू स्कूल अजिडीह में इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले 52 छात्रों का प्रवेश पत्र नहीं मिलने से विद्यार्थियों और अभिभावकों ने सोमवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है. छात्रों ने गिरिडीह-धनबाद मुख्यमार्ग को जाम कर दिया . सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीएम विशाल दीप खलको मौके पर पहुंच कर विद्यार्थियों को समझा बुझा कर शांत करवाया. एसडीएम ने बच्चों को परीक्षा में बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है. इसके बाद बच्चों ने राहत की सांस ली है और सड़क जाम हटाया गया है.


आपको बता दें कि मंगलवार 06 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है. इस मौके पर एसडीएम विशाल दीप खलको ने कहा कि जिला प्रशासन ने फिलहाल बच्चों को परीक्षा में शामिल होने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि विभाग से संपर्क कर समस्या का निराकरण करने का काम किया जा रहा है. किसी भी सूरत में बच्चों का साल बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.