Chhath Puja 2025 : छठ महापर्व के दूसरे दिन लातेहार में बाजार गुलजार, लोगों ने की छठ पूजा की खरीदारी

Edited By:  |
Reported By:
chhath puja 2025

लातेहार : लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ के दूसरे दिन लातेहार के चंदवा बाजार गुलजार रहा है. लोग पूजन सामग्री के साथ फलों की खरीददारी में जुटे हैं. इसी बीच कई स्वयंसेवी एवं समाजसेवियों ने व्रतियों को सेवा प्रदान करते हुए नि:शुल्क केला कांधी, ईख, पूजन सामग्री और दूध उपलब्ध कराते नहीं थके. मुख्य रूप से अन्नपूर्णा बीज भंडार संचालक अंकित और अजय किराना दुकान संचालक गोलू द्वारा सैकड़ों व्रतियों को नि:शुल्क ईख और केला कांधी उपलब्ध कराकर छठी मईया के लिए सेवारत रहे.