Chhath Puja 2025 : लोहरदगा में छठ व्रतियों ने किया खरना, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम
लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा में लोकआस्था के महापर्व छठ का दूसरा दिन रविवार को खरना पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. जिले भर में छठ व्रतियों ने परंपरागत विधि-विधान के अनुसार खरना का अनुष्ठान किया. शाम ढलते ही व्रतियों ने पवित्रता के साथ प्रसाद तैयार कर छठी मैया को अर्पित किया. इसके बाद प्रसाद वितरण का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. श्रद्धालुओं के घरों में पहुंचे मित्रों और पड़ोसियों ने प्रसाद ग्रहण कर एक-दूसरे को लोग छठ पर्व की बधाई दी.
पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. हर घर और गली में छठी मैया के भजनों की मधुर स्वर लहरियां गूंजती रहीं. भक्ति, आस्था और सांस्कृतिक एकता का ऐसा नजारा देखने को मिला कि पूरा इलाका आस्था के रंग में रंग गया. खरना संपन्न होते ही व्रतियों का36घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है.
अब सोमवार की संध्या को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे, वहीं मंगलवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन करेंगे. प्रशासन की ओर से घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. लोहरदगा में इस अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला.