चतरा में शादी में जयमाला के समय हुई लड़ाई : डर से बारात छोड़ दूल्हे राजा फरार, पुलिस की पहल पर हुई शादी
चतरा : झारखंड एवं बिहार समेत संपूर्ण भारत में अभी शादी का लग्न जोरों पर है. अभी हर दिन शादी विवाह और तिलक जैसे कार्यक्रम का मुहूर्त चल रहा है. इसी बीच शादी से जुड़ा एक अनोखा मामल चतरा से सामने आया है जहां शादी समारोह में जयमाला के समय बारात छोड़ कर दूल्हे का भागने का मामला प्रकाश में आया है.
बताया जा रहा है कि वशिष्ठ नगर जोड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात प्रतापपुर थाना क्षेत्र पहुंची थी. यहां बाराती के आगमन पर बड़े मान सम्मान के साथ नाश्ता-पानी कराने के बाद दुबार लगाया जा रहा था. इसके बाद सभी बाराती दूल्हे के साथ जयमाला पर पहुंचे. यहां तक अभी आपको सभी चीजें सामान्य लग रहे होंगे. क्योंकि आज के समय हर शादी विवाह में यही होता ही है. लेकिन यह शादी तब बवाल और मारपीट के माहौल में बदल गया जब दूल्हे के जीजा ने जयमाला के समय दुल्हन के साथ आए लड़कियों और उनके परिवार की महिलाओं के ऊपर फॉग स्प्रे करने लगा. तभी दुल्हन के भाई ने स्प्रे डालने से मना किया तो लड़के के जीजा ने बिना सोचे समझे लड़की के भाई पर थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद देखते ही देखते तू तू मैं मैं के बाद शादी का माहौल लड़ाई के रण क्षेत्र में तब्दील हो गई.
प्रतापपुर थाना प्रभारी के पहल से संपन्न हुआ विवाह
शादी में जयमाला के बाद स्प्रे डालने को लेकर बढ़े विवाद की सूचना पर थाना प्रभारी कासिम अंसारी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी को यहां पहुंचने पर पता चला कि लड़का मारपीट के डर से भाग गया है. इसके बाद प्रतापुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने दूल्हे गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी को रोका. इसके बाद लड़के को समझा बुझाकर बारात वापस लाकर थाना प्रभारी ने अपने अगुवाई में विवाह को संपन्न करवाया.
मामले में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बाराती और गांव वालों के साथ जमकर मारपीट हो रही है. इसकी सूचना पर मैं पहुंचा तो देखा कि वहां कोई लड़ाई नहीं हो रही है बल्कि लड़की के पिता ने मुझे रोते हुए कहा कि हमारे घर की बारात लड़ाई के कारण वापस जा रही है. इसके बाद से मैं लड़के की खोजबीन कर मंडप में लाया और मैं अपने अगुवाई में विवाह को संपन्न कराया.
क्या कहते हैं लड़की के पिता
लड़की के पिता ने बताया कि हमारी बेटी का जयमाला चल रहा था. इसी बीच लड़के के जीजा ने हमारे बेटे को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद से वह लोग लड़ाई पर उतारू हो गए और लड़ाई करने लगे. तभी पता चला कि बारात लड़के को लेकर वापस जा रही है. जिसके बाद प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने हमारे घर आकर लड़के को वापस लाकर हमारी बेटी की विवाह को समझा बुझाकर संपन्न करवाया है. इसके लिए मैं प्रतापपुर थाना प्रभारी को तहे दिल से आभार देना चाहता हूं क्योंकि अगर वह सही वक्त पर नहीं आए होते तो शायद हमारी बेटी का और हमारा इज्जत नहीं बच पाया होता.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--