चतरा के 2 मजदूरों की चेन्नई में दुर्घटना में मौत : परिजनों ने राज्य सरकार से शव को घर तक लाने हेतु लगाई गुहार

Edited By:  |
chatra ke 2 majduron ki chennai mai durghatna mai maut

चतरा : चेन्नई के पेरम्बुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से चतरा के 2 मजदूरों की मौत हो गई. मृतक दोनों मजदूर जिले के प्रतापपुर प्रखंड स्थित मोनिया गांव के रहनेवाले थे. घटना के बाद चेन्नई प्रशासन ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दी. वहीं परिजनों ने राज्य सरकार से वहां से दोनों शव लाने की गुहार लगाया है.

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रामजीत यादव और बिजली यादव घर जा रहे अपने दोस्त को छोड़ने रेलवे स्टेशन आया था. दोनों अपने रूम लौटने के क्रम में चेन्नई के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गये जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. देर रात तक दोनों को अपने रूम में नहीं आने पर अन्य दोस्तों ने पता किया तो मालूम हुआ कि दोनों का शव पेरम्बूर स्टेशन पर मिला है. इधर परिजनों नें चतरा उपायुक्त एवं राज्य सरकार से शव लाने की गुहार लगाया है. मोनिया के ग्रामीणों ने आगे बताया कि दोनों के परिजन की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. सरकार से मुआवजे की मांग किया है. मृतक रामजीत यादव अपने पत्नी कविता देवी एवं बिजली यादव की पत्नी रूबी देवी के अलावे चार-चार छोटे-छोटे बच्चे छोड़ कर गये हैं. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोनिया गांव निवासी रामजीत यादव (30)एवं बिजली यादव (33)दोनो मजदूर आपस में चचेरा चाचा-भतीजा था. मौत की खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे तथा गांव में मातम पसर गया.

चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट--