दहशत : पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई हताहत..पटाखा की आड़ में बनाया जा रहा था बम..
Edited By:
|
Updated :24 Jul, 2022, 02:00 PM(IST)
chapra:-बड़ी खबर बिहार के सारण जिला से है ..यहां पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है जिसमें कई हताहत हुए हैं.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है
मिली जानकारी के अनुसार जिले के खैरा के खुदाईबाग स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है.विस्फोट से तिनंजिला मकान धराशाई हो गया और धमके की आवास 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में सुनाई पड़ी. यहां पटाखा की आड़ में बम बनाया जा रहा था और इसकी दौरान विस्फोट हो गया है जिसमें कई लोग हताहत हुई हैं.विस्फोट की वजह से मकान को क्षति पहुंचा है और उसमें कई लोग दब गए हैं।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी समेत तीन की मौत हो गई है जबकि कई अन्य दबे लोगों को मलबे से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
}