चाईबासा में भीषण सड़क हादसा : टाटा मैजिक खड़ी ट्रक से टकराई, 3 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर, घटना से सनसनी

Edited By:  |
chaibasa mai bhishan sadak hadsa

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां जिले के चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्यमार्ग एन एच-75 ई पर बाईहातू के पास मंगलवार देर रात टाटा मैजिक ने सड़क पर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाईहातू निवासी सीनू पूर्ती अपनी टाटा मैजिक गाड़ी में कुछ लोगों को लेकर चाईबासा की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में, किसी अज्ञात वाहन से बचने की कोशिश में उनकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए.

तेज आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल पुलिस को इस दुखद घटना की सूचना दी. हादसे की खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू करवाया. पुलिस ने बिना किसी देरी के घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

इस दुर्घटना में जिन तीन दुर्भाग्यशाली व्यक्तियों की मौत हुई है,उनकी पहचान गंगा जारिका (35वर्ष),सीनू पूर्ति (36वर्ष) और शिवराम हेंब्रम (32वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं,जगदीश हेंब्रम (35वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना देर रात हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस दुर्घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है, ताकि इस दर्दनाक हादसे की सही वजह का पता चल सके.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--