'चड्ढी वाले चोर' ने उड़ाए 7 लाख : कीमती कपड़े पर भी किया हाथ साफ़, तरीका देख हैरान रह जायेंगे आप
पटना : राजधानी पटना में हर रोज किसी ने किसी इलाके में चोरी की घटना सामने आती रहती है लेकिन एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल सिर्फ चड्ढी पहन कर पटना में चोरी करने निकले चोर ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी है।
मामला 30 जुलाई का है जब पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित एक मॉल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस घटना में चोरों ने लाखों कैश और कीमती सामान पर भी हाथ साफ़ किया था। वहीँ इस घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान है।
बता दें कि इस फुटेज में एक चोर नजर आ रहा है जिसने सिर्फ चड्ढी ही पहन रखा है। हालांकि हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस शातिर चोर ने अपनी बनियान से चेहरे को पूरी तरह से ढक रखा है। पहले तो उसने मॉल की पूरी बारीकी से जांच की और फिर माल लपेटने में मगन हो गया। इस फुटेज में कैश काउंटर खोलने से लेकर फरार होने तक की एक-एक गतिविधि कैद है।
अब देखना है कि पुलिस इस इतनी बड़ी क्लू के मिलने के बाद इस चड्ढी वाले चोर को कैसे पकड़ पाती है।