CBSE 10 Th Result 2025 : सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों का 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन, राशि बिंजराजका स्कूल टॉपर

Edited By:  |
cbse 10 th result 2025

रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल को गौरवान्वित किया है. राशि बिंजराजका 99% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनीं, जबकि अनंत सिन्हा, ध्रुव भारतीय, अनिकेत आनंद कुमार और विनायक कुमार ने 98.4% अंक प्राप्त किया.

87छात्रों ने कुल मिलाकर90%से अधिक अंक प्राप्त किए और581छात्रों ने विभिन्न विषयों में90%से अधिक अंक प्राप्त किए.

प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की. उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और उनके आगे के सफर के लिएशुभकामनाएं दीं.