BREAKING NEWS : PUNJAB के बठिंडा ARMY CAMP पर फायरिंग..कई जवान शहीद..
Edited By:
|
Updated :12 Apr, 2023, 10:20 AM(IST)
DESK:-इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से है..यहां बठिंडा आर्मी कैंप पर फायरिंग हुई है जिसें कम से कम चार जवान की मौत हो गई है.
आर्मी कैंप पर हमले की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है.सुरक्षाबलों ने आर्मी कैंप को सील कर कर दिया है और सर्च ऑपरेशन चला रही है.इस फायरिंग को लेकर आर्मी की तरफ से कहा गया कि सुबह 4.35 बजे फायरिंग की घटना हुई है.क्विक एक्शन टीम(QRT) को एक्टिव किया गया है.वहीं इस मामले पर स्थानीय SSP ने कहा कि यह आतंकी हमला नही है.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फायरिगं करने वाला सादे लिबास मे था.कुछ दिन पहले गार्ड रूम से एक इंसास रायफल गायब हुई था. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.