BREAKING NEWS : देवघर में ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
breaking news

देवघर:बड़ी खबर देवघर से है जहां नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदन पहाड़ के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दिनेश महतो नामक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया,जहां पर शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.घटना के बाद परिजनों को इसकी सूचना हुई.परिजन भी अस्पताल पहुंचे और दिनेश महतो की हत्या की आशंका जताया है. कहा है कि घर के ही समीप एक व्यक्ति द्वारा लगातार इसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इसके बाद आज इसकी इस परिस्थिति में मौत हो गई है.कहीं ना कहीं इस घटना के पीछे का कारण वही शख्स हो,जिसको लेकर बड़ी संख्या में परिजन सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम होने तक जुटे रहे.फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

}