BREAKING NEWS : ED की टीम पहुंची गढ़वा, चल रही छापेमारी

Edited By:  |
Reported By:
breaking news

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां ईडी की टीम गढ़वा पहुंची है. बताया जा रहा है कि टीम ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के सीए मुकेश मित्तल के पीए के ह्रदयानंद के घर पर नोटिस चिपकाने पहुंची है.

जानकारी के अनुसार रांची से ईडी के 2 अधिकारी गढ़वा पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ये अधिकारी शहर थाना पहुंचे हैं, जहां से सुरक्षाकर्मियों को साथ लेकर शहर की ओर गये हैं.

बता दें कि वीरेंद्र राम के सीए मुकेश मित्तल पर आरोप है कि उसने वीरेंद्र राम के काले धन को सफेद करने में मदद की थी. वह निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के काले धन को कई हथकंडे अपनाकर सफेद बना देता था. इसके बाद उन पैसों को वीरेंद्र राम के पारिवारिक सदस्यों के खाते में जमा करवा दिया जाता था. मुकेश मित्तल की वजह से वीरेंद्र राम काले धन को सफेद कर के अवैध रुप से पैसों का कारोबार कर रहा था.

ईडी सूत्रों की मानें तो ह्रदयानन्द तिवारी गढ़वा का रहने वाला है. इसे कई बार ईडी दफ्तर बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आया. ह्रदयानन्द तिवारी रांची में गिरफ्तार चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के चार्टेड अकॉउंट का स्टॉफ है. इस पर वीरेंद्र राम के रूपए का हेरा फेरी करने का आरोप है. ईडी की टीम जिला समाहरणालय के गेट तक पहुंच कर मुआयना भी किया.

}