BREAKING NEWS : रांची में जैप 2 जवान का शव मिलने से सनसनी, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
रांची:बड़ी खबरराजधानी रांची से है जहां जैप2के जवान का शव उसके कमरे के पंखे से लटका मिला है. घटना के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी एवं एफएसएल की टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
बताया जा रहा है कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित विस्थापित कॉलोनी में कमरे में जैप जवान की पंखे से लटका शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर एफएसएल और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. हालांकि मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक शिवपूजन रजवार पेटरवार का रहनेवाला था. जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था. जो जानकारी अब तक सामने आई है उसके अनुसार पारिवारिक विवाद से परेशान था और शायद इसी कारण उसने आत्महत्या की. मामले की जानकारी परिजनों को भी दी गई है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट --