BREAKING NEWS : चतरा में पोल्ट्री फार्म की आड़ में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

Edited By:  |
breaking news

चतरा : जिले में अवैध शराब माफियाओं की एक बड़ी और सोची-समझी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कटैया गांव में पोल्ट्री फार्म की आड़ में चल रही नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री पर उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है.

यह बड़ी कार्रवाई उपायुक्त कीर्तिश्री के निर्देश पर की गई है, जिससे अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. गुप्त सूचना के आधार पर, उत्पाद विभाग की टीम ने वशिष्ठ नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर शनिवार देर रात कटैया गांव स्थित उस पोल्ट्री फार्म पर छापेमारी की, जहाँ नकली शराब का यह गोरखधंधा चल रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को देखकर आरोपी जंगल की ओर भागने में सफल रहे. जांच में खुलासा हुआ है कि मुन्ना साव, छोटू साव और अशोक साव नामक आरोपी मिलकर इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे. ये लोग स्पिरिट में कैरेमल (रंग) और विभिन्न प्रकार के एसेंस मिलाकर नकली शराब तैयार करते थे. चौंकाने वाली बात यह है कि इस नकली शराब को नामचीन ब्रांडेड कंपनियों की बोतलों में भरा जा रहा था, और उन पर नकली लेबल व होलोग्राम चिपकाए जा रहे थे ताकि वे बिल्कुल असली लगे. उत्पाद विभाग की टीम ने घटना स्थल से भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की है. इसमें 598 बोतल में बंद विभिन्न कंपनियों के कुल 291 लीटर विदेशी शराब शामिल है, जो नकली बताई जा रही है. इसके अतिरिक्त, जार में तैयार कर रखी गई 20 लीटर नकली रंगीन शराब, 90 लीटर स्पिरिट, 8 PM व्हिस्की और Iconiq व्हाइट व्हिस्की के ब्रांडेड लेबल, नकली होलोग्राम, पैकिंग सामग्री और शराब की बॉटलिंग के लिए उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरण भी जब्त किए गए हैं.

इस संबंध में उत्पाद अवर निरीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि डीसी कीर्तिश्री को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने यह भी कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. अभिषेक आनंद ने दोहराया कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ इसी तरह की सघन छापेमारी अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा,ताकि जिले से इस प्रकार के गोरखधंधे को पूरी तरह खत्म किया जा सके.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--