BREAKING NEWS : लोहरदगा में कोयल नदी में डूबे 3 बच्चों में एक का शव बरामद, शेष की तलाश जारी

Edited By:  |
breaking news

लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदगांव स्थित कोयल नदी में नहाने के दौरान सोमवार को डूबे तीन स्कूली बच्चों की तलाश जारी थी. घटना के 25 घंटे बीत जाने के बाद एक बच्चे का शव मिला है. सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा डूबे छात्रों की खोजबीन किया जा रहा है.

बता दें कि सोमवार को 4 स्कूली बच्चे स्कूल न जाकर कोयल नदी पहुंच गए जहां नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए. घटना की जानकारी के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. लेकिन घटना के 25 घंटे बीत जाने के बाद एनडीआरएफ की टीम को डूबे तीनों बच्चों में से एक नवनीत भगत का शव बरामद करने में सफलता मिली है. वहीं घटना की सूचना पर एनडीआरएफ 9 की टीम मौके पर पहुंच कर सुबह से ही खोजबीन में लगी हुई है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द शेष डूबे 2 और बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा. घटना के कई घंटे बीत जाने से परिजन भी परेशान नजर आए. मौके पर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है. डूबने वाले छात्र ग्यारहवीं के हैं जो शहर के विद्या मंदिर स्कूल के पढ़ने वाले हैं. डूबने वाले बच्चों की पहचान नीलकंठ महली, दूसरे का नवनीत भगत एवं तीसरे छात्र का नाम आयुष कुमार है.