BREAKING NEWS : पुलिस ने कई कांडों में वांछित 1 अपराधी को किया अरेस्ट

Edited By:  |
breaking news

लोहरदगा : खबर है लोहरदगा की जहां पुलिस ने 18 वर्षों से फरार एक अपराधी को शहरी क्षेत्र के रहमतनगर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जब अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी तब अपराधी छत से कूद कर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने काफी तत्परता से उसे दबोचा है.


बता दें कि एसपी आर रामकुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बगडू थाना के बांछित स्थायी वारंटी अभियुक्त शमीम अंसारी लोहरदगा थाना क्षेत्र के रहमतनगर स्थित अपने दामाद अनवर अंसारी के घर पर छुपा हुआ है. सूचना के बाद छापेमारी कर पुलिस ने वारंटी को अरेस्ट कर लिया. पकड़े गये अपराधी पर लूट, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधि० आदि का आरोप है. और कई कांडों में वांछित रहा है तथा विगत 18 वर्षों से फरार था.