BREAKING NEWS : चतरा के वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सस्पेंड, अफीम मामले में गड़बड़ी का आरोप
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                                
                                                            
                                                        Updated :17 Jul, 2025, 12:40 PM(IST)
                                                                चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां जिले के जोरी वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने यह कार्रवाई की है.
सूत्रों के मुताबिक, सुनील कुमार पर अफीम से जुड़े एक मामले में हेराफेरी का गंभीर आरोप लगा था. एसपी ने आरोपों का संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम गठित की, जिसने पड़ताल की. जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, एसपी ने निलंबन पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. गौरतलब है कि सुनील कुमार को इसी साल 6 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी बनाया गया था. छह महीने के भीतर ही उन्हें कर्तव्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण निलंबित कर दिया गया है. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट --