BREAKING NEWS : बेड़ो में लोहरदगा-रांची जिले के गांवों की संपर्क सड़क बही, आवागमन बाधित
रांची : लोहरदगा और रांची जिले के दर्जन भर गांवों की महत्वपूर्ण संपर्क सड़क लगातार बारिश के कारण पुल का एप्रोच बह जाने की वजह से बाधित हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
रांची के बेड़ो प्रखंड के बिल्टी और चनकोपी के बीच इस सड़क के बाधित होने से हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इंडिया की सेरो, चरकाटंगरा, टोंगरीटोला, एडगेरो आदि गांव के लोग इस रास्ते से आवागमन करते हैं. वहीं नगजुआ रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोगों को करीब आठ किलोमीटर का अतिरिक्त लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है.
ग्राम प्रधान सोहराई उरांव,ग्रामीण लाल संजय नाथ शाहदेव,कयूम अंसारी,अरविंद शाह देव,घनश्याम महतो,हुसैन अंसारी,गणेश वर्मा,कासिम अंसारी,करमा उरांव एवंसुकरा उरांव आदि ने कहा कि करीब 10 दिन से एप्रोच बहा हुआ है. जान जोखिम में डालकर लोग मजबूरी में इधर से गुजरते हैं. बच्चों को मजबूरी में इसी रास्ते से स्कूल आना जाना पड़ता है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन से एप्रोच पथ की जल्द से जल्द मरम्मत कराकर आवागमन सुगम करने की मांग की है.