BREAKING NEWS : लोहरदगा पुलिस ने जेपीसी उग्रवादी संगठन के 2 उग्रवादियों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
breaking news

लोहरदगा:बड़ी खबर लोहरदगा से जहां पुलिस नेजेपीसी उग्रवादी संगठन के दो उग्रवादियों को किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह से गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल बरामद किया गया है.किस्को थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय में पोस्टर चिपकाकर (साटकर) 10 लाख रुपए लेवी मांगने का किस्को थाना की पुलिस ने उद्भेदन किया.

बताया जा रहा है कि जेपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी (रंगदारी) मामले में पलामू के सतबरबा थाना क्षेत्र के सिंदुरिया लहलहे गांव निवासी आशुतोष तिवारी उर्फ कुंदन तिवारी उर्फ अभिमन्यु जी को अरेस्ट किया है. वहीं जेपीसी उग्रवादी संगठन का पोस्टर चिपकाने वाला मुबारक अंसारी को किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह से गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। वहीं पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादी ने अपने अन्य साथी का नाम बताया है. जिस पर लोहरदगा पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. वहीं पकड़े गए उग्रवादी के विरुद्ध पूर्व में बालूमाथ थाना में मामला दर्ज है.