विनाशकारी भूकंप : तुर्की एवं सीरिया मे 3800 से ज्यादा की मौत..भारत समेत कई देश सहायता के लिए आगे आये..

Edited By:  |
breaking four thousand dead.

Desk:-तुर्की एवं सीरिया सहित चार देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है।अभी तक मिली जानकारी के अमुसार करीब 4 हजार लोगों की मौत इस विनाशकारी भकुंप में हो गई है.जबकि करीब 15 हजार लोग घायल हैं जिनमें से अधिकांश की हालत गंभीर है.सरकार की विभिन्न एजेसिंया राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.भारत समेत कई दूसरे देशों ने हादसे पर दुख जताते हुए राहत और बचाव कार्य में सहयोग शुरू किया है.


बताते चलें कि तुर्की के नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व की ओर 7.8 तीव्रता के भूकंप का झटका आया जिसमें बड़ी संख्या में इमारत भरभरा कर ढ़ह गई.एक अनुमान के मुताबिक करीब 10 शहरों में 3400 से ज्यादा इमारत ढह गई जिसकी चपेट में हजारों लोग आ गए.मिली जानकारी के अनुसार तुर्की के साथ ही सीरिया एवं अन्य पड़ोसी देश मे भी ये झटके महसूस किए गए.

तुर्की के लिए यह भूकंप राष्ट्रीय आपदा की तरह है और सरकार इस आपदा से निपटने के लिए कोशिश कर रही है.इस कोशिश में भारत समेत अन्य देशों का भी साथ मिल रहा है.