BREAKING NEWS : LAKHISARAI में 3 बच्चे की मौत..जानिए वजह

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING 3 children died in LAKHISARAI..Know the reason

LAKHISARAI:-बड़ी खबर लखीसराय से हैं..यहां एक साथ तीन बच्चों की मौत हो गई है..इसके बाद मौके पर कोहराम मचा हुआ है.मिली जानकारी के अऩुसार तीन बच्चों की मौत किऊल नदी में डुबने से हुई है.


ये हादसा चानन थाना क्षेत्र के मलिया घाट के पास हुई है.यहां बच्चें स्नान करने के लिए पहुंचे थे.इसी दौरान तीनों बच्चे डूब गए.सूचना के बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चे के शवों को बाहर निकाला गया.हादसे के शिकार तीनों बच्चे मलिया गांव के रहनेवाले हैं.