बोकारो में शख्स का जमीन में गड़ा शव बरामद : परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai shakhsa ka jamin mai gada shav baramad

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से जहां चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुदनीडीह गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाड़े जाने का मामला सामने आया है. 12 दिसंबर से लापता मृतक के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाने में लिखित शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.



घटना के संबंध में चास मुफस्सिल थाना प्रभारी नागेंद्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक 12 दिसंबर की शाम से लापता था. और उसे आखिरी बार चिरा चास में देखा गया था. परिजनों की मानें तो तलाशी के बाद राजा राम शर्मा के गायब होने की लिखित शिकायत 14 दिसंबर को चास मुफस्सिल थाने में की गई थी. लेकिन मुफस्सिल पुलिस की लापरवाही के कारण लापता राजा राम को खोजने का काम नहीं किया जा सका. आज सुबह 9 बजे सहारा सिटी की जमीन के पास उसका शव जमीन में गाड़ा हुआ पाया गया है. जबकि उसकी बाइक गायब है. मृतक की भाई की मानें तो उसके आंख को भी निकाल दिया गया है. ऐसे में हत्या कर किए जाने का मामला है. हत्या की वजह क्या है अभी इसका पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई .मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.


}