Bihar Politics : BJP MLA की बढ़ गई मुश्किलें, वारंट के लिए कोर्ट पहुंची पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By:  |
BJP MLA RAJU SINGH KI BADH GAYI MUSHKILE

News Desk :बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी ख़बर आ रही है कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है। बीजेपी विधायक का नाम राजू सिंह है, जिनके खिलाफ दो मामले में वारंट और इश्तेहार की इजाजत के लिए पुलिस कोर्ट पहुंच गयी है।

बढ़ गई बीजेपी विधायक की मुश्किलें

दरअसल, ये पूरा मामला आरजेडी नेता तुलसी राय अपहरणकांड और सीओ कर्मचारी पिटाई से जुड़ा हुआ है। इस मामले में वे फ़रार चल रहे हैं। आरजेडी नेता किडनैपिंग केस में कोर्ट से पुलिस को वारंट मिली थी लेकिन नियमानुसार MLA की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण अब पुलिस ने विधायक के वारंट को वापस कर इश्तेहार की अर्जी अदालत में दी है।

निष्पक्ष जांच की मांग

जानकारी के मुताबिक सीओ और कर्मचारी की पिटाई मामले में भी अदालत में वारंट की अर्जी दाखिल की जाएगी। कहा जा रहा है कि बीजेपी विधायक राजू सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इस पूरे मामले में पारू थाना में भी मामला दर्ज है। हालांकि, विधायक राजू सिंह की तरफ से भाजपा के एक प्रतिधिमंडल ने डीएम और एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।