कानून हाथ में : बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के सामने ही पीटते रहे..

BEGUSARAI-भीड़ ने एक बार फिर से कानून अपने हाथ मे लिया है और बाइक चोरी के आरोपी की पुलिस के सामने जमकर पिटाई की है,ऐन मौके पर पुलिस के आ जाने की वजह से आरोपी की जान बच पाई है.पुलिस ने आरोपी के हिरासत मे लेकर छानबीन में जुट गई है.
पूरी घटना बेगूसराय जिले के बखरी बाजार की है.यहां बाइक चुराकर भाग रहे एक युवक को आक्रोशित लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली..इस दौरान गश्ती के लिए निकली पुलिस का वाहन भी ऐन मौके पर पहुंच गया,जिसकी वजह से आरोपी की जान बच पाई क्योंकि भीड़ पुलिस के सामने भी आरोपी की पिटाई कर रहे थे.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस चोर को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी मुख्य बाजार के बंधन बैंक के समीप की है।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक टूना प्लाजा के सामने खङी बाइक को चुराकर भाग रहा था। तभी बंधन बैंक के समीप अनियंत्रित होकर वह गिर गया। गिरने के बाद वह गमछा से मुंह ढंककर भागने लगा। वहां मौजूद लोगों को शक हुआ और स्थानीय एक व्यवसायी ने दौड़कर युवक को धर दबोचा और चोर-चोर का हल्ला किया जिसके बाद वहां भीड़ जुट गई और उसकी पिटाई करने लगी.तत्काल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.उसने अपनी पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के केबाल निवासी के रूप में बताया है.चोरी गई बाइक बहोरचक निवासी सरोज पोद्दार की बताई जा रही है। सरोज पोद्दार अपनी बाइक को टूना प्लाजा के नीचे खङी कर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी बीच मौका देखते ही चोर बाइक लेकर फरार हो रहा था।