बाइक चोरी का उद्भेदन : पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, बाइक भी बरामद

Edited By:  |
bike chori kaa udbhedan

चतरा : बड़ी खबर चतरा से जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में 2 युवकों को राजपुर थाना क्षेत्र के सिमराडीह से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चोरी का बाइक बरामद हुआ है.

मामले में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों युवक बादल कुमार और मोहम्मद एजाज पेशे से मोटरसाइकिल मैकेनिक है. इसी का फायदा उठाते हुए इनके द्वारा दो दिन पूर्व गांव में ही बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया.

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम को कामयाबी मिली है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य युवकों की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.