BIHAR NEWS : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने 4 लाख से अधिक छात्रों की बदली जिंदगी
पटना: नीतीश सरकार में युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए साल2016में लागू की गयी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने सफलता की नयी पटकथा तैयार की है. बिहार सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना ब्याज के ऋण मुहैया कर राज्य के4लाख से अधिक युवाओं को अपने पसंद की पढ़ाई पूरा करने के लिए पैसों की बाधा नहीं उत्पन्न होने दे रहा है. ताकि छात्र अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई पूरी कर सकें. इस योजना के तहत9वर्ष के अंदर राज्य के4लाख से अधिक छात्रों को शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया है.
विदित हो कि राज्य सरकार ने वर्ष2016में सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी. इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को अधिकतम4लाख तक बिना ब्याज के शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है. शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार राज्य सरकार ने9वर्ष में राज्य के4लाख04हजार167छात्रों के बीच उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए8149.56करोड़ रुपये का शिक्षा ऋण वितरित किया है. बिहार राज्य स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रावास से बाहर रहने वाले छात्र-छात्राओं को जीवन यापन करने के लिए5हजार रुपये प्रति माह तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि शहरों की श्रेणी के आधार पर तय की जाती है.
छात्रों को मिली लैपटॉप और स्टेशनरी की राशि
राज्य सरकार ने इस योजना के तहत तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पुस्तकों और स्टेशनरी वस्तुओं की खरीद के लिए भी राशि निर्धारित की है. इसमें पुस्तकों और स्टेशनरी वस्तुओं की खरीद के लिए10हजार तथा लैपटॉप की खरीद के लिए35हजार की राशि निर्धारित है.
‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अबतक राज्य के 4 लाख से अधिक छात्र - छात्राओं के बीच 8,149.56 करोड़ की शिक्षा ऋण वितरित किया गया है. ताकि वह अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई पूरी कर सकें. प्रत्येक छात्र को अधिकतम 4 लाख रुपये का ऋण दिया जाता है. यह ऋण पूरी तरह ब्याज मुक्त है.’